स्पोर्ट्स

गेंदबाजों और बल्लेबाजों से अच्छा प्रदर्शन चाहते हैं धौनी

dhoni2जोहांसबर्ग (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने बुधवार से दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले पहले टेस्ट मैच में अपने गेंदबाजो और बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। धौनी ने मैच पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा कि उनके गेंदबाजों के लिए इस मैच में 2० विकेट चटकाना सबसे अहम होगा। धौनी ने कहा  ‘‘हमारे लिए अच्छी गेंदबाजी चुनौती होगी। हम 2० विकेट चटकाकर सफलता हासिल करना चाहते हैं और इस लिहाज से हमारे गेंदबाजों को स्तरीय प्रदर्शन करना होगा।’’अपने बल्लेबाजों पर से उम्मीदों का दबाव कम करते हुए कप्तान ने कहा कि वह असल चाहते हैं कि बल्लेबाज अच्छा खेलें। कप्तान बोले  ‘‘टेस्ट मैच जीतने के लिए आपको निश्चित तौर पर रन बनाने होते हैं लेकिन 2० विकेट भी लेना होता है। हम पहले चाहें जो भी करें  उससे दूसरे विभाग का मनोबल ऊंचा होना चाहिए।’’ एकदिवसीय मैचों में बुरी हार के बाद धौनी के बाद अपने युवा साथियों की क्षमता पर यकीन करने के अलावा कोई चारा नहीं है। सचिन युग समाप्त होने के बाद करोड़ों क्रिकेट प्रेमी इन युवाओं से उम्मीद लगाए हुए हैं। धौनी ने माना कि सचिन के संन्यास के बाद जो खालीपन आया है उसे किसी न किसी को भरना होगा और टीम को सचिन युग से आगे सोचना होगा। धौनी ने यह भी कहा कि वह टीम के गैरअनुभवी होने को लेकर चिंतित नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button