स्पोर्ट्स

गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद: धौनी

dhoni3पुणे (एजेंसी)। रविवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी वनडे सीरीज से पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि उन्हें मैच में अपने गेंदबाजों के तेजी से अनुकूल होने और अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है।
बल्लेबाजों ने सीरीज के एकमात्र ट्वंटी-20 मैच में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए मैदान के चारों ओर रन जुटाये। धौनी ने कहा कि पिछले ट्वंटी-20 मैच में काफी रन (प्रत्येक पारी में 200 रन) बने और दोनों टीमों के गेंदबाजों के लिए हालात काफी कठिन थे। लेकिन मुझे भरोसा है कि जैसे सीरीज आगे बढ़ेगी गेंदबाज परिस्थितियों के अनुसार ढल जाएंगे और आप दोनों टीमों के गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं। उन्होंने राजकोट में एकमात्र ट्वंटी-20 मैच में दोनों टीमों के गेंदबाजों का बचाव किया, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने कहा कि ओस के कारण उनके प्रदर्शन पर काफी असर पड़ा था। धौनी ने तेंदुलकर की जमकर तारीफ की जिन्होंने 1981 में पाकिस्तान के खिलाफ 16 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से लेकर अपेक्षाओं का बोझ अपने कंधों पर उठाए रखा। उन्होंने कहा कि जब आप लंबे समय तक अपनी टीम के शीर्ष बल्लेबाज होते हो तो फिर प्रत्येक आपके प्रदर्शन पर नजर लगाये रहता है। मैं समझता हूं कि उन्हें क्रिकेट से इतर कई अन्य चीजों से निपटना पड़ा है।

 

Related Articles

Back to top button