व्यापार

गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 100, दालों का 550 रुपये क्विंटल तक बढ़ा

15755201_303नई दिल्ली। सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 100 रुपये बढ़ाकर 1,625 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया। इसके अलावा दालों का एमएसपी 550 रुपये प्रति क्विंटल तक बढाने का फैसला किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में 2016-17 के लिए सभी रबी (सर्दियों की) फसलों के एमएसपी को मंजूरी दी गई। एमएसपी में बढ़ोतरी का मकसद इनकी रबी फसलों का उत्पादन बढ़ाना और कीमतों पर अंकुश लगाना है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक सीसीईए ने गेहूं का एमएसपी 2016-17 की रबी फसल के लिए 100 रपये प्रति क्विंटल बढाकर 1,625 रपये प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दी है। पिछले साल यह 1,525 रपये क्विंटल था।

प्रवक्ता ने बताया कि, ‘‘गेहूं का एमएसपी 6.6 प्रतिशत, जौ का 8.2 प्रतिशत (बोनस सहित), चना का 14.3 प्रतिशत, मसूर 16.2 प्रतिशत, रेपसीड-सरसों का 10.4 प्रतिशत तथा सनफ्लावर का 12.1 प्रतिशत बढ़ाया गया है।

इसके अलावा दलहन एवं तिलहन की खेती को प्रोत्साहन देने के लिए इन फसलों पर एमएसपी के ऊपर बोनस की घोषणा भी की गई है। बोनस सहित चने का एमएसपी बढाकर 4,000 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। पिछले साल यह 3,500 रुपये था। मसूर का समर्थन मूल्य 3,400 रुपये से बढ़ाकर 3,950 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।

कृषि मंत्रालय ने चने और मसूर का समर्थन मूल्य बढ़ाकर बोनस सहित रबी सत्र के लिए 4,000 रपये प्रति क्विंटल करने का प्रस्ताव किया था। पिछले साल चने और मसूर का एमएसपी क्रमश: 3,500 और 3,400 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया था। इनमें दोनों पर 75 रूपए का बोनस भी शामिल था। एमएसपी वह दर है जिस भाव पर सरकार किसानों से खाद्यान्न खरीदती है। रबी फसलों का विपणन 2017-18 में अप्रैल से किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button