गैंगरेप पर मुलायम की टिप्पणी के बचाव में उतरी सपा

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने कल सामूहिक बलात्कार पर विवादास्पद बयान के बाद विवाद में घिरे अपने पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव का बचाव करते हुए कहा कि यादव के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करके लोकतंत्र से खिलवाड़ किया जा रहा है। सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां कहा कि पार्टी प्रमुख ने गत मंगलवार को लखनउ में आयोजित एक कार्यक्रम में जो बात कही थी, उसका मतलब साफ था कि बलात्कार के मामलों में किसी भी निर्दोष व्यक्ति को अभियुक्त नहीं बनाया जाना चाहिये। कानून की भी यही मंशा है। उन्होंने कहा सपा मुखिया की इस बात को कुछ तत्वों ने ऐसे पेश किया, जैसे किसी अपराधी को बचाने की कोशिश की गयी है। यह पूरी तरह गलत है। कुछ लोग समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान को सन्दर्भ से हटकर पेश कर रहे हैं। वे वस्तुत: लोकतंत्र के साथ ही खिलवाड़ कर रहे हैं। सपा प्रवक्ता ने कहा कि मुलायम सिंह यादव और उनकी पार्टी नर-नारी समता के पक्षधर हैं और सपा मुखिया ने हमेशा महिलाओं को सम्मान दिया है। ज्ञातव्य है कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने गत मंगलवार को लखनउ में बैटरी-चालित रिक्शा वितरण कार्यक्रम के अवसर पर कथित रूप से कहा था कि सामूहिक बलात्कार के नाम पर जानबूक्षकर एक से ज्यादा लोगों को फंसाया जाता है। सामूहिक बलात्कार व्यावहारिक भी नहीं है।
यादव ने कहा था कि कई बार बलात्कार एक आदमी करता है और उसमें चार लोगों को नामजद कर दिया जाता है। उन्होंने कहा था, ऐसे उदाहरण भी है, जिनमें निर्दोषों को फंसा दिया गया। ऐसी घटनाएं भी हुई है कि बलात्कार पीड़िता और उसके परिजनों ने आरोपी के चार भाईयों पर भी जुर्म में शामिल होने का आरोप लगा दिया।