ज्ञान भंडार
गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड हुई गायब, सवालों के घेरे में आई एसआईटी
एजेंसी/ मुंबई की एसआईटी को गैंगस्टर संदीप गाड़ौली की प्रेमिका दिव्या पाहुजा की तलाश है। एसआईटी दिव्या के घर समन लेकर पहुंची, लेकिन मकान पर ताला लटका मिला, जिसके बाद एसआईटी की टीम बैरंग मुंबई लौट गई।
दिव्या के गायब होने से संदीप के परिजन व उनके वकील ने मुंबई एसआईटी की जांच पर सवाल खड़ा किया है। परिजनों ने कहा कि मुंबई पुलिस ने दिव्या पाहुजा को संदीप के एनकाउंटर का मुख्य गवाह बनाकर छोड़ दिया था तो अदालत के आदेश पर उसे हत्या का आरोपी क्यों बना दिया है? क्या उसे छोड़ देना मुंबई पुलिस की कोई चूक तो नहीं है।
गैंगस्टर संदीप गाड़ौली की प्रेमिका दिव्या पाहुजा गायब हुई या उसे किसी ने सचमुच गायब कर दिया है। मुंबई पुलिस के अनुसार अगर वह एनकाउंटर की मुख्य गवाह थी तो अदालत के आदेश पर हत्या की आरोपी कैसे बन गई?
मुंबई पुलिस की एसआईटी सवालों के घेरे में है क्योंकि गाड़ौली के कमरे में मौजूद दिव्या पाहुजा को मुख्य गवाह बनाकर क्राइम ब्रांच ने उसका बयान लेकर छोड़ दिया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उसे हत्या का आरोपी बनाया गया है। गैंगस्टर संदीप के परिजनों का आरोप है कि दिव्या पाहुजा को गायब कर दिया गया है।