टंकारा (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार विदेश यात्राओं पर अब शारदापीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने हमला बोला है। राजकोट जिले के टंकारा पहुंचे शंकराचार्य ने शुक्रवार को एक पत्रकार परिषद में कहा, ‘जिस तरह मोदी गैस सिलेंडर में कटौती कर रहे हैं, ठीक उसी तरह अब उन्हें अपनी विदेश यात्राओं में भी कटौती करनी चाहिए।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मोदी को अपनी विदेश यात्राएं कम करे देश के गरीबों के बारे में सोचना चाहिए। मोदी ने चुनाव से पहले कहा था.. ‘न मैं खाऊंगा और न ही किसी को खाने दूंगा’.. तो इस बारे में मेरा कहना है कि आप इस बारे में गंभीरता से विचार करिए, क्योंकि आज देश का मध्यम वर्ग गरीबी से जूझ रहा है और उसके पास खाने को नहीं है। विदेश जाकर विदेशी नेताओं को ‘गीता’ भेंट कर देने भर से देश का भला नहीं होने वाला।’