टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

गोडसे की पूजा करने वालों पर हो कार्रवाई-राजनाथ सिंह

nathuram-godse-558a2aa4de953_exlstदस्तक टाइम्स एजेंसी/महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की पूजा करने वालों से मोदी सरकार ने खुद को अलग कर लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यों को निर्देश दिया है कि अगर कोई गोडसे की पूजा करता है तो उस पर कार्रवाई करे। बता दें कि 30 जनवरी, 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी।

राज्यसभा में जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि आखिर कोई कैसे नाथूराम गोडसे की पूजा कर सकता है? राष्ट्रपिता की हत्या करने वाले के समर्थन में अगर कोई भी कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो ऐसे मामलों में राज्य सरकारें खुद कार्रवाई करें।

राज्यसभा में सदस्यों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा राज्य से जुड़ा हुआ है, अगर कोई ऐसी किसी गतिविधि में शामिल है तो राज्य सरकारें अपने स्तर पर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए स्वतंत्र हैं।

राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र कभी भी किसी राज्य को कार्रवाई करने से रोकने की कोशिश नहीं करेगा, वो भी उसके लिए जिसने गांधी की हत्या की हो।

हिंदू महासभा द्वारा गोडसे का मंदिर बनाने और बीजेपी सांसद साक्षी महाराज द्वारा गोडसे को देशभक्त कहने के मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों ने एनडीए सरकार पर निशाना साधा था। राज्यसभा में मुद्दा उठने पर गृहमंत्री ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार का रुख साफ किया।

इस दौरान गृहमंत्री ने मानव संसाधन मंत्रालय में राज्य मंत्री राम शंकर कठेरिया पर लगे आरोपों को भी खारिज कर दिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि कठेरिया ने किसी भी संप्रदाय के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि मैंने कठेरिया का भाषण सुना है और दूसरों को भी सुनाया है। हम सभी इस पर सहमत हुए कि भाषण में कोई भी उकसाने वाली बातें नहीं हैं।

 
 

Related Articles

Back to top button