उत्तर प्रदेशब्रेकिंग

गोण्डा के पेंडराही गांव में खोदाई में निकली दर्जनों पुरानी तलवारें व असलहे

गोण्डा : जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मिर्जापुर के पेंडराही गांव में शौचालय के गड्ढे की खुदाई के दौरान दर्जनों पुरानी तलवारें व असलहे मिले हैं। जिन्हें सूचना के बाद थाने में रखा गया है। इस संबंध में तहसील सदर और पुरातत्व विभाग को सूचित किया गया है। वर्षों पुरानी तलवारें और असलहे मंगलवार देर शाम मिले हैं। गांव के मेहंदी हसन और मुस्लिम अब्बास मंगलवार को शौचालय निर्माण करवाने के लिए गड्ढे की खुदाई कर रहे थे। खुदाई के दौरान उनको पुरानी तलवारें और असलहे मिले। जिसकी सूचना उन्होंने मोतीगंज एसओ कन्हई प्रसाद को दी। मौके पर एसडीएम वीर बहादुर यादव व एसओ पहुंचे और सभी असलहों को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया।

पूछताछ करने पर शौचालय निर्माता ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा देवी बख्श सिंह के सेनापति उनके पूर्वज मिर्जा फजल अली थे। उसी पुश्तैनी मकान से यह असलहा खुदाई के दौरान बरामद हुआ है। एसडीएम ने दो दिन गड्ढे खोदने पर रोक लगा दी है। उन्होनने कहा कि जांच के बाद गड्ढा खोदा जाएगा। मेहंदी हसन ने बताया कि असलहा ले जाते समय कोई प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है।

Related Articles

Back to top button