फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

गोदाम में आग, लाखों की सम्पत्ति खाक

fire (1)बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद स्थित दयाल पशु आहार कारखाने के गोदाम में शुक्रवार सुबह लगी भीषण आग में लाखों की सम्पत्ति जलकर खाक हो गई। आग की सूचना पर अग्निशमन दल की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग से मची अफरा-तफरी के बीच किसी तरह फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास में लगे हैं। आग लगने की सूचना पर लखनऊ व बाराबंकी के फायर सर्विस से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। उस दौरान गोदाम में लगी अचानक आग के बचाव के लिए कोई इंतजाम नहीं रहा। अग्निशमन दल के अधिकारी पीपी अवस्थी ने बताया कि पशु आहार व अन्य रासायनिक पदार्थाे के दो गोदाम हैं। इन गोदामों में हजारों बोरियां पशु व रासायनिक पदार्थाे की थीं, जो आग लगने के कारण जलकर खाक हो गईं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व इस गोदाम में धुआं निकलने की सूचना थी, जिस पर फायर अधिकारियों ने गोदाम मालिक को चेतावनी दी थी लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए। अवस्थी ने कहा कि आग से बचाव के लिए इंतजाम न करने से इतना बड़ा हादसा हुआ है। राहत कार्य अभी भी जारी है।

Related Articles

Back to top button