उत्तर प्रदेश

गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के सामने बनेगा अस्थाई बस अड्डा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम( रोडवेज) राजधानी के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के सामने जल्द ही अस्थाई बस अड्डा बनाएगा। यहां से अस्थाई तौर बसें संचालित की जाएंगी। रोडवेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोमती नगर रेलवे स्टेशन के सामने परिवहन निगम की कार्यशाला है। इसलिए जल्द ही यहां अस्थाई तौर पर बस अड्डा बनाने पर विचार हो रहा है। पॉलीटेक्निक चौराहे पर बने बस स्टापेज से वहां जाम की समस्या सामने आ रही है। इस वजह से चारबाग और कैसरबाग बस अड्डे से रवाना होने वाली पूर्वांचल की बसों का ठहराव पॉलीटेक्निक चौराहे से हटाकर विभूति खंड से करने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि पॉलीटेक्निक चौराहे से लखनऊ क्षेत्र की तकरीबन दो सौ बसें और अन्य डिपो में तीन सौ बसें रोजाना गुजरती हैं। परिवहन निगम ने पॉलीटेक्निक चौराहे को बस स्टापेज का वोडिंग प्वाइंट बनाया है। यहां पर बसों का ठहराव परिवहन निगम और यात्रियों के लिहाज से जरूरी है।
वहीं ऑनलाइन बसों में सीटों की बुकिंग इस बस स्टापेज से भी होता है। इसलिए पॉलीटेक्निक चौराहे को बस स्टापेज बनाए रखना रोडवेज अफसरों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है, क्योंकि कोर्ट ने पॉलीटेक्निक चौराहे पर बसों से लगने वाले जाम को संज्ञान में लिया है। ऐसे में अधिकारी कुछ समझ नहीं पा रहे हैं कि आने वाले दिनों में पॉलीटेक्निक चौराहे पर बने बस स्टापेज को कहां शिफ्ट किया जाए। हालांकि अधिकारी यहीं कह रहे हैं कि कहीं जगह नहीं मिली तो आने वाले दिनों में पूर्वांचल क्षेत्र की बसें विभूति खंड स्थित गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के सामने बने कार्यशाला होकर शहीद पथ के रास्ते फैजाबाद रोड होते हुए रवाना होंगी।

Related Articles

Back to top button