गोमांस खाने के लिए लोगों की हत्या एक जघन्य अपराध : तसलीमा
दस्तक टाइम्स एजेंसी/तिरूवनंतपुरम : जानीमानी बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन का मानना है कि गोमांस खाने के लिए लोगों की हत्या असहिष्णुता नहीं बल्कि एक ‘जघन्य अपराध’ है और इस पर रोक लगनी चाहिए।
हाल में कोझीकोड साहित्य महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए केरल आयी तसलीमा ने एक मलयाली टेलीविजन चैनल से कहा, ‘‘गोमांस खाने के लिए लोगों की हत्या करना असहिष्णुता नहीं बल्कि जघन्य अपराध है। इसे रोका जाना चाहिए।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह भारत की नागरिक होना चाहती हैं, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में हैं, तसलीमा ने कहा कि उनका मानना है कि भारत सरकार ‘‘निष्पक्ष और धर्मनिरपेक्ष’’ है।
उन्होंने कहा कि उन्हें और प्रसन्नता होगी यदि भारत सरकार उन्हें एक निवास की अनुमति दे दे। ‘‘मुझे यदि भारत में निवास की अनुमति दी जाती है तो मैं और प्रसन्न होऊंगी।’’ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का हाल में पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को भारतीय नागरिकता प्रदान करने का निर्णय एक ‘‘अच्छा संकेत’’ है।