दस्तक टाइम्स/एजेंसी-उत्तराखंड:

बृहस्पतिवार को निष्काम सेवा ट्रस्ट भूपतवाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में शंकराचार्य ने कहा कि कंप्यूटर के युग में सनातन को भी विकृत किया जा रहा है।
हिंदुओं की उपेक्षा न हो
केंद्रीय व राज्य का शासनतंत्र इसके लिए जिम्मेदार है। वह विकास के पक्षधर हैं लेकिन इसको स्वस्थ ढंग से परिभाषित और क्रियान्वित किया जाना चाहिए।
सनातन, गोवंश, गंगा, पर्यावरण दूषित न हो, महंगाई न हो विकास ऐसा परिभाषित हो। गोमांस पर प्रतिबंध के सवाल पर कहा कि कोरी भावुकता व संकीर्णता से इसे नहीं रोका जा सकता। हिंदुओं की उपेक्षा भी नहीं की जा सकती है इसलिए सद्भाव पूर्वक काम करना होगा।