गोरखपुर में घर से बुलाकर वकील की गोली मारकर हत्या

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वकील का शव सड़क के किनारे पड़ा मिला। परिवार का कहना है कि मंगलवार की रात दो लोग एक मुकदमे की बातचीत के बहाने से वकील को अपने साथ बुलाकर ले गये थे। फिलहाल पुलिस इस मामले में छानबीन में लगी है।पुलिस मिली जानकारी के अनुसार तिवारीपुर के लालाटोली निवासी वकील विजय कुमार श्रीवास्तव के घर मंगलवार की रात दो लोग पहुंचे। वह दोनों वकील को मुकदमे के संबंध में बातचीत के लिए अपने साथ बुलाकर ले गये। रात करीब 11 बजे तक जब वकील घर नहीं लौटे तो परिवार वालों को चिंता हुई और उन लोगों ने उनको तलाशना शुरू किया पर कोई पता नहीं चल सका। बताया जाता है कि बुधवार को गोरखनाथ इंडस्ट्रीयल एरिया में पेसिफिक कॉलेज मोड़ पर सड़क के पास बरसाती पानी से भरे गड्ढे के किनारे वकील का शव पड़ा मिला। उसके पेट व पीठ पर गोली मारी गयी थी। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।