उत्तर प्रदेशफीचर्ड

गोरखपुर में पुल से गिरा कैदी वाहन, पांच की मौत

police-vehicle_landscape_1459857462 (1)जेन्सी/  गोरखपुर में  कैदी वाहन पुल से गिर गया है, इस हादसे में तीन सिपाही, दो बंदियों की मौत गयी। बेलीपार के बिजरा पुल से मंगलवार की दोपहर कैदियों की जीप नीचे खाई में गिर गई।

 हादसे में गंभीर रूप से घायल एक सिपाही और एक बंदी को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। जहां राममिलन की भी मौत हो गयी।

 

दरअसल पुलिस लाइन से सिपाही अवधेश यादव, सच्चिदानंद पांडेय, राधेश्याम राय और गौरी शंकर कैदी वाहन से बंदी भरत कुमार और राममिलन को लेकर बासगांव पेशी पर गए थे। दोपहर दो बजे बंदी को लेकर जेल लौट रहे थे। गोरखपुर – वाराणसी मार्ग पर बेलीपार के बिजरा पुल पर सामने से आ रही जीप का टायर फट गया।
 

टक्कर से बचने के लिए सच्चिदानंद ने जीप किनारे किया। रफ़्तार तेज होने के कारण पुल की रेलिंग तोड़ जीप नीचे करीब 30 फीट नीचे गिर गई। हादसे में बंदी भरत के अलावा जीप चला रहे सच्चिदानंद और सिपाही अवधेश यादव, राधेश्याम राय की मौत हो गई। वहीं अस्पताल में बंदी राममिलन की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
 

Related Articles

Back to top button