गोरखपुर विवि के छात्रों ने किया हंगामा, प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी
गोरखपुरः गोरखपुर विश्वविद्यालय के हॉस्टल के छात्रों ने बीती रात बिजली-पानी की समस्या के विरोध में जमकर हंगामा किया। दरअसल भीषण गर्मी में हास्टल में पानी और बिजली की समस्या से छात्र भड़के हुए हैं। ऐसे में गुस्साए छात्रों ने मोहद्दीपुर रोड को जाम किया है। साथ ही छात्रों ने लापरवाही को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं मौके पर छात्रों और प्राक्टर में तीखी बहस भी हुई है। इस दौरान छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हास्टल में अक्सर पानी और बिजली की समस्या से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। जबकि इसको लेकर छात्रों ने कई बार कुलपति से मिलकर इसके स्थाई समाधान की बात कही थी, इसके बावजूद हास्टल में पानी और बिजली की समस्या बनी हुई है। ऐसे में नाराज छात्रों ने बीती देर रात हास्टल के बाहर निकल कर घंटो हंगामा करते रहे।
इस दौरान छात्रों ने कैंट थाना के मोहद्दीपुर रोड को जाम किया है। वहीं हंगामे की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे हैं। जहां अधिकारियों और विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की समस्या का जल्द निस्तारण का भरोसा दिलाकर जाम को खत्म कराया गया है।