गोलगप्पे खाने के शौकीन हैं तो जान लें इससे होने वाले ये जबरदस्त फायदे
ये बात तो हम सभी जानते हैं कि हममें से कई लोगों को चटपटा खाना पसंद है लेकिन वहीं आपको ये भी बता दें कि चटपटा खाने में लड़कियां सबसे आगे होती है। अगर हम बात करें गोलगप्पे की तो अक्सर आपने देखा होगा कि लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं। आप भारत के किसी भी कोने में चले जाएं लेकिन आपको गोलगप्पे ज़रूर दिख जाएँगे। वैसे तो ये हर जगह मिल जाते हैं लेकिन हर जगह का स्वाद और बनाने का तरीका थोड़ा अलग होता है। लेकिन आज हम आपको गोलगप्पे के बारे में जो बताने जा रहे हैं वो शायद आपको नहीं पता होगा।
जी हां आपको बता दें कि गोलगप्पे केवल खाने में ही स्वादिष्ट नहीं होते हैं बल्कि ये हमें कई तरह की बिमारीयों से भी दूर रखते हैं। जी हां आपको बता दें कि कई सारी ऐसी छोटी-मोटी बीमारियाँ हैं, जिनमें गोलगप्पे खाने से फ़ायदा होता है। इसके लिए यह भी सबसे ज़रूरी होता है कि गोलगप्पे कैसे बनाए गए हैं और उनमें क्या-क्या चीज़ें मिलायी गयी हैं। आज हम आपको बताएँगे कि गोलगप्पे खाकर आप किन बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं।
तो आइए जानें आखिर गोलगप्पे खाने से कौन कौन सी बिमारियां दूर हो जाती हैं:
अक्सर हमें कभी मुंह में छाला हो जाता है तो आपने महसूस किया होगा वो काफी दर्द देता है इतना ही नहीं कुछ भी खाने पर मुँह में बहुत ज़्यादा जलन होती है। तो आपको बता दें कि अगर आपके भी मुँह में छाले हो गए हैं तो आप बेफिक्र होकर एक प्लेट गोलगप्पे खा लीजिए। क्योंकि गोलगप्पे का पानी तीखा होता है और इसे खाने से मुँह के छाले ठीक हो जाते हैं। हालाँकि कई बार ज़्यादा गोलगप्पे खाने से परेशानी भी बढ़ जाती है।
वहीं ये भी बता दें कि गोलगप्पे के मसाले में पानी और पुदीने का इस्तेमाल किया जाता है जो कि हाजमें के लिए बेहद ही उपयुक्त साबित होती है। इसलिए अगर आपको गैस जैसी किसी भी तरह की समस्या है तो आप गोलगप्पे खा लिजिए ऐसा करने से आपको गैस से राहत मिल जाती है।
मूड को बदलने के लिए भी गोलगप्पा एक अच्छा एजेंट है जी हां आपको बता दें कि आपको कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा है तो आप अपना मूड ठीक करने के लिए गोलगप्पे खा सकते हैं। इससे ना केवल आपकी थकान मिट जाएगी बल्कि आप तरो-ताज़ा महसूस करेंगे।
अक्सर आपने सुना होगा कि जो लोग ज्यादा खाना खाते हैं उनका पेट बाहर की तरफ निकला हुआ होता है लेकिन वहीं आपको बता दें कि गोलगप्पों के साथ ऐसा नहीं है। अगर गोलगप्पों को सही तरह से बनाया जाए तो इससे वज़न भी कम होता है। जी हां आपको बता दें कि गोलगप्पे के पानी में अगर मीठा ना डाले जाएँ, इसकी जगह केवल पुदीना, हींग, नींबू और कच्चा आम मिला हो तो इससे मोटापा नहीं बढ़ता है। इसके साथ गोलगप्पे मैदे की जगह आटे का बना हुआ खाएँ। लेकिन ये बात जरूर ध्यान रखें कि आपको वर्कआउट करने से पहले या बाद में गोलगप्पे नहीं खाने चाहिए।