ज्ञान भंडार
गोवंश के विकास के लिए यहां की सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम


पशुधन विकास, डेयरी और स्वास्थ्य के लिहाज से गायों से मिलने वाले फायदेमंद उत्पादों से संबंधित पढ़ाई के लिए प्रदेश में एक विश्वविद्यालय की शुरुआत का प्रस्ताव है। गो-सेवा आयोग इस संदर्भ में शीघ्र मुख्यमंत्री से अनुमति ले लेगा। आयोग की तरफ से प्रस्ताव बनाकर तैयार कर लिया गया है।
सूत्रों की मानें तो सीएम ने इस संदर्भ में अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है। बता दें कि इससे पहले गुजरात में कामधेनु विश्वविद्यालय है, जहां डेयरी, पशुधन विकास सहित अन्य पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं। हरियाणा में तीन लाख से अधिक गोवंश हैं। इनकी बेहतर देखभाल को लेकर गो-सेवा आयोग की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं।