अन्तर्राष्ट्रीय
गोवा एयरपोर्ट : छुपा कर ले जा रहा था 3 किलो सोना, कस्टम अधिकारियों ने धर दबोचा…
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/01/l_gold-1483934944.jpg)
गोवा कस्टम अधिकारियों ने गोवा एयरपोर्ट पर दुबई से गोवा पहुंची एक विमान की सवारी के पास से 3 किलो भार का सोना जब्त किया है।
एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां गोवा एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने विमान के एक सवारी के पास से 3 किलो का सोना बरामद किया है। फिलहाल गोवा DRI यूनिट की ओर से जब्त सोने की कीमत का पता नहीं लग सका है।
सोमवार को गोवा कस्टम अधिकारियों ने गोवा एयरपोर्ट पर दुबई से गोवा पहुंची एक विमान की सवारी के पास से 3 किलो भार का सोना जब्त किया है। फिलहाल सवारी को हिरासत में लेकर कस्टम अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।
गौरतलब हो कि अभी कुछ दिनों पहले ही चेन्नई के राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मंडपम में रामेश्वरम के पास 8.7 किलो सोना बरामद किया था। जो कि श्रीलंका से तस्करी करके यहां लाया जा रहा था। साथ ही उसकी कीमत 2.44 करोड़ बताई गई थी।