अपराधराष्ट्रीय

गोवा में भाजपा विधायक पर हमला ,अस्पताल में भर्ती कराया गया

vdhaपणजी (एजेंसी)। गोवा के भाजपा विधायक विष्णु वाघ की कार पर यहां रेवोरा गांव के पास भीड़ ने हमला किया और उनके साथ कथित रूप से हाथपाई की गयी जिसके बाद उन्हें यहां सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाघ सेंट एंड्रे विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनके साथ 70 लोगों के समूह ने हाथपाई की। विधायक का दावा है कि हमला करने वाले लोग उनकी ही पार्टी के समर्थक लेकिन उनका संबंध एक अन्य विधायक के साथ है। यह घटना कल रात उस समय हुई जबकि वाघ राकांपा अध्यक्ष नीलकांत हलारनकर द्वारा आयोजित एक समारोह में भाग लेकर वापस लौट रहे थे। विधायक ने मापूसा पुलिस थाने में मामले की औपचारिक शिकायत दर्ज करवायी है तथा उन्हें बेचैनी की शिकायत होने के बाद गोवा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वाघ का उपचार कर रहे एक चिकित्सक ने बताया कि वह रक्तचाप संबंधी समस्या से पीड़ित हैं। अभी उनकी स्थिति स्थिर है लेकिन उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह हमला उन अफवाहों के परिणामस्वरूप किया गया है कि वाघ भाजपा को छोड़कर निकट भविष्य में राकांपा में शामिल हो सकते हैं और शरद पवार नीत पार्टी का टिकट मिलने पर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।  वाघ इंटरटेनमेंट सोसाइटी आफ गोवा के उपाध्यक्ष है। यह संस्था राज्य में वार्षिक रूप से होने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन करती है।

Related Articles

Back to top button