पणजी (एजेंसी)। यहां 12 जनवरी को होने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक बैठक में उनकी झलक पाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 5 रुपये चुकाने होंगे। भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने कहा कि मोदी की पिछली सार्वजनिक बैठकों की तरह ही प्रवेश शुल्क से होने वाली यह आय उत्तराखंड राहत कोष में दान की जाएगी। गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित होने के बाद राष्ट्रव्यापी दौरे किए हैं। मोदी के करीबी समर्थक माने जाने वाले गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा ‘‘हमें रैली में कम से कम 1.5 लाख लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है।’’ एक भाजपा अधिकारी ने कहा कि टिकटों की छिपाई और बिक्री की प्रक्रिया जनवरी में शुरू होगी। भाजपा ने मोदी की रैली के लिए जनता पर सबसे पहले कुछ माह पूर्व हैदराबाद में हुई सार्वजनिक बैठक में टिकट लगाया था। इस रैली में एक लाख से अधिक लोगों की मौजूदगी देखी गई थी।