अजब-गजबमनोरंजन

गोविंदा का कमबैक चारों खाने चित

लंबे समय से रिलीज की बाट जोह रही गोविंदा की फिल्म ’आ गया हीरो’ 17 मार्च को प्रदर्शित हुई, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढंग की ओपनिंग भी नहीं ले सकी। एक जमाना था जब गोविंदा के नाम पर टिकट खिड़की के आगे भीड़ जमा हो जाती थी, लेकिन ’आ गया हीरो’ के दौरान टिकट खिड़की सूनी रही।

गोविंदा का कमबैक चारों खाने चित

फिल्म देखने इतने कम लोग आए कि दूसरे दिन से ही शो की संख्या कम कर दी गई और यह मान लिया गया कि फिल्म फ्लॉप हो गई है। लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस फिल्म से 17 करोड़ रुपये का घाटा होगा। यह फिल्म इशारा करती है कि हीरो के रूप में गोविंदा का करियर खत्म हो गया है।

Related Articles

Back to top button