राज्यराष्ट्रीय

गोसाईंगंज में पेड़ से लटके मिले दो लोगों के कंकाल

murder newलखनऊ। राजधानी के गोसाईंगंज क्षेत्र में गुरुवार को दो कंकाल पेड़ से लटके मिले है। यह कंकाल मस्तेमऊ गांव से लगभग 15 किलोमीटर दूर जंगल में पाये गये हैं। कंकाल लगभग 15 से 20 दिन पुराने लग रहे हैं। इस वजह से उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। घटना की जानकारी होने पर एसएसपी प्रवीण कुमार सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने कंकालों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इसे हत्या का मामला मान रही है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की सुबह मस्तेमाऊ गांव के पास प्रस्तावित स्टेडियम के पीछे घने बबूल के जंगल में एक ग्रामीण ने पेड़ से दो शव लटकते देखा। सूचना मिलते ही मौके पर गोसाईगंज पुलिस भी पहुंच गयी। शव 15 से 20 दिन पुराना लग रहा है। शरीर पर मौजूद मांस अधिकतर गल गया है। शरीर पर महज कुछ मांस का हिस्सा और कपड़े मौजूद थे। दोनों मृतकों के घूटने जमीन पर छु रहे थे। शव की दशा इस बात की तरफ इशारा कर रही थी कि दोनों की हत्या कर शव को पेड़ से लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी है। जंगल में दो लोगों के शव मिलने की खबर पाकर मौके पर गांव के लोग व अन्य गांवों के लोग भी मौके पर पहुंचे गये जिससे भारी संख्या में ग्रामीण वहां पर मौजूद हो गये। पुलिस ने लोगों की मदद से शव की शिनाख्त करने की कोशिश की पर किसी ने भी पहचानने से इनकार किया। शरीर पर कोई भी वस्तु ऐसी नहीं थी जिससे मृतकों के लिंग के बारे में पता चल सके। एक शव पर पैंट और शर्ट और दूसरे पर टीशर्ट व जींस मौजूद थी। पुलिस ने मौके पर छानबीन के लिए फारेंसिक टीम को भी बुलाया। छानबीन के दौरान पुलिस को शव से कुछ मीटर दूरी पर दो जोड़ी सफेद-नीले रंग की चप्पल भी मिली। मृतकों की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोसाईगंज पुलिस ने दो शव मिलने की खबर राजधानी के सभी थानों के अलावा आसपास के जनपदों की पुलिस को भी दे दी है। जिससे इनकी पहचान के बारे में पता चल सके।

Related Articles

Back to top button