गोहत्या की आशंका, पशु के कटे अवशेष मिले
फिलहाल जांच में सामने आया कि रजोटी गांव से कुछ दूरी पर किसी मवेशी के अवशेष पड़े हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि मवेशी को तेजधार हथियार से काटा गया है। पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने अवशेषों का पोस्टमार्टम किया। पुलिस ने कुछ सैंपल जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिए हैं। सैकड़ों लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए थे।
मामले के सामने आने पर एक व्यक्ति फरार हो गया था, इसे काफी मशक्कत करने के बाद पुलिस ने पकड़ा। डीएसपी चंबा वीर बहादुर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ चल रही है। फोरेंसिक रिपोर्ट आने पर सारी स्थिति साफ हो जाएगी कि मांस और अवशेष किस मवेशी के हैं।
को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में गोवध रोका जा सके। इसके लिए कड़े कानून बना कर सख्ती से लागू किया जाना चाहिए। सरकार पुलिस को निर्देश दें ताकि इस दिशा में खोज अभियान चला कर इस रैकेट का पर्दाफाश करके आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।
खोजबीन में जुटी पुलिस को मिला विस्फोटक- लिल्ह परगने के रजोटी गांव में गोहत्या के संदिग्ध मामले की खोजबीन के दौरान पुलिस को पत्थरों में छुपाकर रखा विस्फोटक मिला है। ऐसे में अब यह मामला जांच का मुद्दा बन गया है। यह बारूद मामले में पूछताछ के लिए पकड़े गए व्यक्ति के घर से काफी नजदीक मिला है।
आशंका जताई जा रही है कि इस बारूद का प्रयोग अवैध शिकार के लिए किया जाता होगा या फिर जिन मवेशियों के अवशेष बरामद हुए हैं उन्हें इसी विस्फोटक के प्रयोग से मौत के घाट उतारा जाता रहा होगा। पुलिस इस घटना से जुड़े तमाम पहलुओं का बारीकी से अध्ययन कर रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी चंबा हेडक्वार्टर वीर बहादुर ने बताया कि मामला काफी संगीन है। इस मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ चल रही है। इसके अलावा विस्फोटक मिलने की घटना काफी अहम मानी जा रही है जिसकी पुलिस पूरी छानबीन करेगी।