टॉप न्यूज़राष्ट्रीय
गो एयर के विमान के दाएं इंजन में अचानक लगी आग, सभी लोग सुरक्षित
गो एयर के अहमदाबाद से बंगलूरू जाने वाले विमान का दायां इंजन किसी चीज से टकरा गया। जिसके कारण विमान में छोटी सी आग लग गई। जिसे की अब बुझा लिया गया है और विमान में सवार सभी यात्री और क्रू पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
माना जा रहा है कि टेक ऑफ रोल के दौरान विमान किसी फॉरेन ऑब्जेक्ट डैमेज टकरा गया। इसी के कराण विमान में आग लगी।