गौतमबुद्धनगर के सरकारी स्कूलों में नहीं है इंटरनेट की सुविधा
नोएडा : जिले के सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए काफी कवायद की जा रही है, लेकिन स्कूलों में बेसिक सुविधा तक नहीं है। जिले के 514 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी स्कूलों में से एक में भी इंटरनेट की सुविधा नहीं है। शिक्षकों को कार्यालय से जुड़े कार्यों और बच्चों की पढ़ाई के लिए अपने ही फोन के डेटा का इस्तेमाल करना पड़ता है। सरकारी स्कूलों में इंटरनेट की व्यवस्था हाल में नहीं है। वहीं अविनाश कुमार, डीसी सिविल, बेसिक शिक्षा विभाग ने बताया कि पहले की व्यवस्था के बारे में मुझे जानकारी नहीं है। बच्चों की सुविधा को देखते हुए इंटरनेट जरूरी है, हम इसके लिए प्रयास करेंगे। जिले के बिसरख, दादरी, दनकौर और जेवर एरिया के इन सरकारी स्कूलों में करीब 86 हजार बच्चे पढ़ाई करते हैं। तीन ब्लॉक में बालिकाओं के लिए कस्तूरबा गांधी स्कूल हैं। इनमें छात्राओं के रहने की व्यवस्था है।
4 साल पहले बेसिक शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन की तरफ से ग्राम पंचायतों के माध्यम से स्कूलों में वाई-फाई की व्यवस्था की गई थी। विभाग की उदासीनता के कारण और चीजों की देखरेख न होने से ये कागजों तक सीमित रह गईं। वर्तमान में जिले के सरकारी स्कूलों में इंटरनेट की कोई व्यवस्था नहीं है, सब शिक्षकों के भरोसे है। सरकारी स्कूलों मे बच्चों के लिए कम्प्यूटर लैब तो है, लेकिन बिजली और इंटरनेट की व्यवस्था न होने से शिक्षक व बच्चे परेशान रहते हैं। साथ ही संक्रमण के दौर में अधिकतर बच्चों के पास स्मार्ट फोन नहीं है। कई बच्चों के परिवार में फोन तो है लेकिन नेट नहीं है।