गौतम आनंद को दोहरी सफलता, जीता पुरूष सिंगल्स व डबल्स खिताब
प्रथम मेट्रो जोन यूपी प्राइजमनी टेनिस टूर्नामेंट
लखनऊ : गौतम आनंद व मीनू पांडे ने प्रथम मेट्रो जोन यूपी प्राइजमनी टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के साथ पुरूष व महिला सिंगल्स के खिताब अपने नाम कर लिए। गौतम आनंद ने इसी के साथ पुरूष डबल्स का फाइनल भी अपने नाम करते हुए दोहरी खिताबी सफलता अर्जित की। टेनिस प्लेयर एसोसिएशन ऑफ लखनऊ और प्रोफेशनल टेनिस अकादमी के तत्वावधान में अवध स्कूल, गोमतीनगर स्थित प्रोफेशनल टेनिस अकादमी के टेनिस कोर्ट पर संपन्न टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स के फाइनल में मीनू पांडे ने मरियम खान को 7-6(7-2), 6-3 से हराया। पुरूष सिंगल्स के फाइनल में गौतम आनंद ने यश वर्मा को 6-4, 6-3 से हराया। पुरूष डबल्स के फाइनल में गौतम आनंद व तन्मय शर्मा ने गोविंद व शोभित को 6-3, 6-4 से हराया।
बालिका अंडर-14 सिंगल्स के फाइनल में अदिति ने सासा को 2-4, 4-2, 10-2 से हराया। बालिका अंडर-12 सिंगल्स के फाइनल में सासा कटियार ने शक्ति को 4-1, 4-0 से हराया। अंडर-12 डबल्स के फाइनल में अतुल राय व सजल केसरवानी ने माधव व शाश्वत को 4-2, 4-0 से हराया। बालक अंडर-14 सिंगल्स के फाइनल में विकेश ने माधव प्रकाश को 7-6(8-6), 7-5 से हराया। अंडर-14 डबल्स के फाइनल में अतुल राय व सजल केसरवानी ने अदिति व माधव को 3-4(4-7), 4-2, 13-11 से हराया। बालक अंडर-18 सिंगल्स के फाइनल में यश वर्मा ने प्रखर अवस्थी को 6-4, 3-6, 6-2 से हराया।
वेटरन (35 साल से अधिक) डबल्स के फाइनल में आलोक भटनागर व डा.विश्वास ने आनंदजीत लाल व विकेश शर्मा को 6-4, 5-6(7-4), 12-10 से हराया। वेटरन (55 साल से अधिक) डबल्स के फाइनल में संजय कुमार व नवीन चरन ने अजीत दुबे व आलोक शर्मा को 6-3, 6-4 से हराया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि अवध स्कूल, गोमतीनगर के चेयरमैन श्री विजय सिंह यादव व विशिष्ट अतिथि प्रोफेशनलन टेनिस अकादमी की निदेशक प्रियंका शुक्ला व मुख्य प्रशिक्षक कमलेश शुक्ला ने पुरस्कार वितरित किए।