स्पोर्ट्स

गौतम गंभीर ऑर्गन डोनेशन कैंप से जुड़े, लोगों को करेंगे जागरूक

नई दिल्ली – भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर सामाजिक कार्यक्रमों में दिलचस्पी दिखाने लगे है. वो शनिवार को अपोलो हॉस्पिटल में गए थे जहा उन्होंने हॉस्पिटल स्टाफ और अन्य सदस्यों को अंग दान का महत्त्व साझाया और उनको अंग दान करने के लिए प्रेरित किया साथ ही शपथ दिलाई.गौतम गंभीर ऑर्गन डोनेशन कैंप से जुड़े, लोगों को करेंगे जागरूक   उनके इस प्रयास से हॉस्पिटल में लगभग एक हजार से भी ज्यादा लोगो ने अंगदान के लिए पंजीयन कराया. उन्होंने अंगदान का महत्त्व बताते हुए कहा कि अंगदान सबसे बड़ा दान है. ऐसे महान दान को करना चाहिए जिससे हमारे बाद लोगो कि जिंदगी बच जाती है, उनको नया जीवन मिल जाता है. गंभीर ने अंगदान करने के लिए साल 2011 में अपना पंजीकरण कराया था उन्होंने कहा कि समाज में अंगदान को लेकर कई मिथक हैं, जिन्हें दूर करने की जरूरत है. एक व्यक्ति के शरीर से 50 लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है.

राष्ट्रीय अंग व ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (नोटो) के सलाहकार संयोजक डॉ. सुरेश के बधावन ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व यस बैंक में खाता खुलवाते वक्त युवाओं को अंगदान का विकल्प भरना अनिवार्य कर दिया गया है. भविष्य में वोटर कार्ड, कॉलेज में प्रवेश लेते समय, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय भी यह विकल्प के रूप में रखा जाएगा ताकि लोग जागरूक हो सकें. हमें हमारे जीवन में ऐसे नेक काम करना चाहिए.

 

Related Articles

Back to top button