स्पोर्ट्स

गौतम गंभीर ने कराया भूखों को भोजन, हरभजन ने किया जज्बे को सलाम

मैदान पर बेहद आक्रामक नजर आने वाले गौतम गंभीर असल जीवन में एक ऐसे शख्स हैं जो बेहद विनम्रता के साथ जरूरतमंदों के लिए बढ़ चढ़कर काम करते हैं. हाल ही में गंभीर ने ऐसा ही एक काम किया जिससे वह फिर चर्चा में हैं. गंभीर ने बीते गुरुवार को एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह भूखे बच्चों को भोजन करवा रहे हैं. गौतम गंभीर ने कराया भूखों को भोजन, हरभजन ने किया जज्बे को सलाम

इस क्रिकेटर ने गौतम गंभीर फाउंडेशन के जरिए भूखे लोगों को खाना खिलाने का अभियान शुरू किया है. गंभीर ने वीडियो शेयर कर लिखा- आंखें नम हैं कि इन नन्हें हाथों ने अब तक अपनी तकदीर ही कोसी है. कोशिश कर रहा हूं कि मैंने थाली में खाना नहीं उम्मीद परोसी है. #ChildrenInNeed.’

 

 
Gautam Gambhir 

@GautamGambhir

 

आँखे नम है के इन नन्हें हाथों ने अब तक अपनी तक़दीर ही कोसी है। कोशिश कर रहा हूँ के मैंने थाली में खाना नहीं उम्मीद परोसी है। #ChildrenInNeed

गंभीर की इस पहल की क्रिकेटर हरभजन ने भी जमकर तारीफ की है. हरभजन ने कहा, गंभीर आपको बहुत प्यार, रब आपको बहुत खुश रखे. इस काम के लिए आपको बहुत बहुत बधाई.
 
Harbhajan Turbanator 

@harbhajan_singh

 

Gauti love u man ❤️ rab tenu Bhut khush rakhe.. thank you for doing this🙏🙏🙏 https://twitter.com/gautamgambhir/status/930503466748915714 

बता दें कि गंभीर सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इससे पहले वह सुकमा में शहीद हुए जवानों के परिजनों का खर्च भी उठाने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि वह शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे. कई सामाजिक मुद्दों पर भी गंभीर अक्सर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहे हैं.

Related Articles

Back to top button