दिल्ली

गौरी लंकेश JNU के कन्हैया कुमार को मानती थीं बेटा, पढ़ें ‘मां’ की हत्या पर क्या बोले उनके ‘बच्चे’

सांप्रदायिकता के खिलाफ मुखर होकर लिखने वाली पत्रकार गौरी लंकेश की उनके घर में ही की गई सनसनीखेज हत्या के बाद पूरा देश एक बार फिर गुस्से से उबल रहा है। समाज के तमाम तबकों के लोग 55 वर्षीय पत्रकार और एक्टिविस्ट की मौत से गुस्से और शॉक में हैं। इन्हीं में गौरी के वो चार बच्चे भी हैं जिन्हें उन्होंने गोद लिया था। गौरी ने दलित एक्टिविस्ट जिग्नेश मेवानी, कन्हैया कुमार, शेहला राशिद और उमर खालिद को गोद लिया था। गौरी की मौत के बाद ये चारों भी बेहद गुस्से में हैं। जिग्नेश ने तो गौरी की हत्या को ‘प्रजातंत्र के लिए काला दिवस’ करार दिया है। एक के बाद एक किए गए अपने ट्वीट्स में ‌मेवानी कहते हैं क‌ि यह हत्या इस बात को साबित करती है कि यह देश असहनीय हो गया है। उन्होंने ये भी कहा कि मैं, कन्हैया, शेहला राशिद और उमर खालिद उनके लिए बच्चों की तरह थे। वह लगातार हिदुत्ववादी ताकतों के खिलाफ लिखती रहीं। उन्हें बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ लड़ने के‌ लिए अपने जान की कीमत चुकानी पड़ी है। 

सावधान: इन 12 कामों पर नहीं मिलती भोलेनाथ से माफ़ी, भुगतने पड़ते हैं गंभीर परिणाम..

गौरी लंकेश JNU के कन्हैया कुमार को मानती थीं बेटा, पढ़ें 'मां' की हत्या पर क्या बोले उनके 'बच्चे'

इन 4 राशि वालों पर जल्दी फिदा होती हैं खुबसूरत लड़कियां

वहीं कन्हैया ने ट्विटर पर गौरी के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘गौरी लंकेश की कायरतापूर्ण हत्या से मैं बेहद शॉक और दुखी हूं। वो मेरे लिए मां की तरह थीं। वो हमेशा मेरे दिल में जिंदा रहेंगी।’ कन्हैया ने आगे लिखा ‘वो नफरत के खिलाफ अपनी लड़ाई में निर्भिक थीं। हम उनके संघर्ष को आगे ले जाने का संकल्प लेते हैं।’

 

Related Articles

Back to top button