हद्वानी(ईएमएस)। गौला नदी में अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है। इसके खिलाफ विभाग भी अभियान चलाए हुए है। वन विभाग की टीम ने गौला नदी में चोर रास्ते से घुसकर अवैध खनन करने पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया।
तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंजर चंदन अधिकारी ने बताया कि गुरूवार को तड़के वन विभाग की टीम ने बिन्दुखत्ता क्षेत्र में अवैध खनन में ट्रैक्टर ट्राली को रंगे हाथों पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि खनन तस्कर गौला नदी में चोर रास्ते से प्रवेश कर अवैध खनन कर रहे थे। इस पर विभाग ने ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया। यहां बता दें कि गौला नदी से खनन तस्कर अवैध खनन कर रहे हैं। विभाग समय-समय पर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर वाहनों को सीज कर रहा है। बावजूद इसके अवैध खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध खनन कतई नहीं होने दिया जाएगा।