टॉप न्यूज़ब्रेकिंगलखनऊ

ग्रामीण से नगर क्षेत्र में भी होंगे शिक्षकों के तबादले


लखनऊ : शिक्षकों के बिना बंद रहे नगर क्षेत्र के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एक बार फिर ग्रामीण शिक्षकों की तैनाती हो सकेगी। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश द्विवेदी ने बताया कि नगर क्षेत्र के बेसिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर सरकार फिक्रमंद है। हम इसके लिए जल्द नीति लाएंगे। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र से नगर क्षेत्र में शिक्षकों को ट्रांसफर का मौका दिया जाएगा। विधान भवन स्थित सभा कक्ष में सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि नगर क्षेत्र में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए अगर कोई और व्यवस्था की जरूरत होगी, तो वह भी की जाएगी। दरअसल, नगर क्षेत्र में शिक्षकों की तैनाती अलग से होती है, जो कई साल से बंद है। यही वजह है कि नगर क्षेत्र में कई स्कूल बंद हो गए हैं। कई स्कूल एकल हो गए हैं तो कई में केवल शिक्षामित्र ही पढ़ाई देख रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए करीब एक दशक पहले ग्रामीण से शहरी इलाकों में आने के लिए शिक्षकों को मौका दिया गया था, लेकिन अब फिर शिक्षकों की कमी गहरा रही है। इन समस्याओं पर डॉ. द्विवेदी ने कहा, मौजूदा समय में चल रहे अंतरजनपदीय तबादलों के बाद यह नीति लाई जाएगी। डॉ. द्विवेदी ने कहा कि जब ग्रामीण से शहरी इलाकों में शिक्षकों को लाने के लिए नीति लाई जाएगी तो उसमें भी इंडेक्स बनाया जाएगा। जो शिक्षक ज्यादा समय तक ग्रामीण क्षेत्र में तैनात रहे हैं, उन्हें तबादले में प्राथमिकता दी जाएगी।

इसके अलावा और भी मानक हैं, जिनके आधार पर आवेदन करने वालों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। डॉ. द्विवेदी ने कहा, हम जल्द यह व्यवस्था करने जा रहे हैं कि शिक्षकों को नियमित अंतराल पर प्रशिक्षण मिले। इसे अनिवार्य करने के लिए इसे प्रमोशन से भी जोड़ने जा रहे हैं। अगर शिक्षकों को प्रमोशन चाहिए तो उन्हें ट्रेनिंग करनी होगी। राज्यमंत्री ने कहा कि अगले साल से बेसिक स्कूलों में एनसीईआरटी सिलेबस को लागू होगा। उन्होंने कहा कि हम पहले ही चाहते थे कि बेसिक स्कूलों में यह सिलेबस लागू हो। हालांकि, इसमें सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि एनसीईआरटी में प्री-स्कूल का कॉन्सेप्ट है, जबकि हमारे यहां ऐसा नहीं है। ऐसे में हमें सिलेबस में कुछ बदलाव करने होंगे। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा, ‘सरकार इस तरह की नीति लाने की तैयारी में है, तो यह भी व्यवस्था करे कि तबादला लेने वाले किसी शिक्षक की वरिष्ठता न जाए।

Related Articles

Back to top button