उत्तर प्रदेश
ग्राम पंचायत के निरस्त एवं स्थगित केन्द्रों पर पुनर्मतदान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुना के तहत कराए जा रहे ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के जहां 28 नवम्बर को प्रथम चरण के मतदान के समय जिन केन्द्रों पर मतदान स्थगित और निरस्त किया गया वहां आगामी एक दिसम्बर को दूसरे चरण के मतदान के साथ पुनर्मतदान करने के निर्देश दिए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय से आज मिली जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में जिन जिलों से प्रशासन ने मतदान स्थगित एवं निरस्त करने की संस्तुति आयोग से की गई थी उन सभी केन्द्रों पर एक दिसम्बर को पुनर्मतदान कराया जाएगा।हालांकि आयोग ने पुनर्मतदान वाले केन्द्रों की संख्या नहीं दी है। गौरतलब है कि 28 नवम्बर को ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के प्रथम चरण के मतदान के दौरान गडबडी की शिकायते मिली थी ।