राष्ट्रीय

ग्रीन कॉरीडोर बनाकर जयपुर से दिल्ली भेजा गया लिवर

vlcsnap-2016-01-10-10h40m50s890जयपुर. राजस्थान जयपुर के फॉर्टिस अस्पताल से रविवार को महिला का लिवर ट्रांसप्लांट के लिए ग्रीन कॉरीडोर बनाकर दिल्ली भेजा गया.

इसके लिए जयपुर से दिल्ली तक के हाईवे को पुलिस की सहायता से खाली करवाया गया. इस दौरान राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा पुलिस ने रास्ते में ग्रीन कॉरीडोर बनाने मे सहयोग दिया.

लिवर डोनेटर कमला उबा के पुत्र विक्रम ने बताया कि ब्रेन डेमेज होने के बाद उनके परिवार की ओर से बॉडी डोनेट करने का फैसला लिया गया. इससे कई लोगों की जिंदगी बच सकेगी. दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट किया जाएगा.

आपको बता दें कि कमला उबा नाम की एक 70 साल की महिला के अंग दान किए गए हैं जिनमें आखें और लिवर शामिल हैं. वे जयपुर की रहने वाली थीं.

डॉक्टरों ने बताया कि महिला का ब्रेन डेड हो चुका था. इसके बाद महिला के परिजनों ने दरियादिली दिखाते हुए उनके अंगों के दान की मंजूरी दे दी, जिसके बाद लिवर ट्रांसप्लांट करने के लिए दिल्ली तक जल्द से जल्द इसे पहुंचाने के लिए व्यवस्था की गई.

Related Articles

Back to top button