राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

ग्रीन पार्क उजड़ा, करीब 60 लाख का नुकसान

green park kanpurकानपुर। वेस्टइंडीज का भारत दौरा रद्द होने से उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) को करीब 60 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन और वेस्टइंडीज के बीच 25 से 27 अक्टूबर तक अभ्यास मैच होना था लेकिन वेस्टइंडीज दौरा रद्द होने के कारण कल तक तैयारियों में जुटे यूपीसीए और जिला प्रशासन के अधिकारी आज खामोशी से बैठे है। कल तक जो ग्रीन पार्क में अधिकारी तैयारियों में लगे थे वह अब वहां से गायब है और ग्रीन पार्क ऐसा उजड़ा-उजड़ा लग रहा है। यहां होने वाले अभ्यास के मैच के लिये शहर के फाइव स्टार होटल में 65 कमरे और सुईट पांच दिन के लिये बुक कर उन्हें एडवांस दिया जा चुका था। मैच के टिकेट छपावाकर उन्हें बैंक भेजा जा चुका था, अधिकारियों और पत्रकारों के मैच पास बन चुके थे। करीब 5000 लोगों के तीन दिन के खाने और पीने और नाश्ते के लिये कैटरर को एडवांस पैसा दिया जा चुका था। यूपीसीए के सीईओ ललित खन्ना ने कहा कि मैच के लिये संघ और जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां करीब करीब पूरी कर ली थी। उन्होंने कहा कि मैच के टिकट छपवा कर बैंको को तो भेजे ही जा चुके थे साथ ही साथ अधिकारी पास, मीडिया पास, वॉलंटियर पास, वीआईपी पास तथा वीआईपी कारों के पास भी छप कर आ चुके थे और सोमवार से उन्हें बांटा जाना था। इसके अलावा मैच में अधिकारियों, वीआईपी और मीडिया के तीन दिन के खाने, पीने और नाश्ते के लिये कैटरर को एडवांस पैसा दिया जा चुका था। विज्ञापन कंपनियों से भी एडवांस लिया जा चुका था। एजेंसी

Related Articles

Back to top button