अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

ग्रेटर नोएडा में 70 मिनट में 2 करोड़ की चोरी, छोड़ गए पिस्टल

ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में रविवार रात सरिये के थोक व्यापारी के घर से चोरों ने 22 लाख रुपए कैश समेत करीब 2 करोड़ के हीरे और सोने के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय पीड़ित व्यापारी परिवार के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वारदात से नाराज कस्बे के व्यापारी सीओ से मिले और जल्द खुलासे की मांग की।ग्रेटर नोएडा में 70 मिनट में 2 करोड़ की चोरी, छोड़ गए पिस्टल

दादरी कोतवाली के ठीक पीछे अयोध्यागंज कस्बा में रहने वाले दिनेश कुमार गर्ग सरिये और गर्डर के थोक व्यापारी हैं। उनके मकान के नीचे दुकान है। रविवार को परिवार के ही योगेंद्र कुमार गुप्ता के पोते का नामकरण मोहन स्वरूप धर्मशाला में था। मकान और दुकान के मेन गेट पर रात करीब 8:30 बजे ताला लगाकर दिनेश गर्ग परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होने चले गए। वहां से अपनी धेवती वंशिका के साथ रात करीब 9:40 पर घर पहुंचे। उन्होंने गेट खोलकर देखा तो एक खिड़की खुली मिली। खिड़की तक पहुंचने के लिए दुकान में रखी कुर्सियां एक के ऊपर एक रखी गई थीं। परिवार वालों का कहना है कि घर में सरिये और गर्डर लाने के लिए करीब 22 लाख रुपए कैश रखे हुए थे। चोरों ने कैश के साथ 24 तोले सोने और हीरे की जूलरी पर हाथ साफ कर दिया। 
ग्राउंड फ्लोर पर काफी लंबी दुकान है। उन्हें आशंका है कि आरोपी दुकान खुली रहने के दौरान ही आकर छिप गए होंगे। पीड़ित का कहना है कि घर में घुसे चोरों को पूरी जानकारी थी। 

पिस्टल छोड़ गए चोर 

पुलिस का कहना है कि जहां कैश रखा था, वहीं लॉकर में लाइसेंसी पिस्टल भी थी, लेकिन चोर उसे नहीं ले गए। इससे आशंका जताई जा रही है कि चोर छोटी-मोटी चोरी करने वाले हैं। वहीं दुकान के अंदर या बाहर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे। 

Related Articles

Back to top button