![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/07/uravashi-14_14_07_2016.jpg)
एजेंसी/ फिल्म “ग्रेट ग्रैंड मस्ती” में अपने बोल्ड लुक को लेकर चर्चा में आईं अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का कहना है कि हर किसी की बोल्डनेस के विषय पर परिभाषा अलग-अलग हो सकती है। इसीलिए मैं तो बस यही कहना चाहूंगी कि पहले फिल्म देखें, फिर कुछ तय करें।
उर्वशी फिल्म में एक वर्जिन घोस्ट का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने कहा, “फिल्म में एक वर्जिन घोस्ट का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत चैलेंजिंग काम था। मुझे यह किरदार निभाते हुए बहुत मजा आया। यह ऐसा किरदार है, जो आपको दूसरों से फिल्म में अलग खड़ा करता है।”
उर्वशी ने बताया कि उनके लिए तीन हीरोज के सामने अपने किरदार को निभाना आसान नहीं था। उन्होंने कहा, फिल्म में मेरे अपोजिट तीन लड़के थे। ऐसे में मेरे लिए यह किरदार निभाना काफी मुश्किल काम था। हालांकि इस किरदार में कई शेड थे। इसमें कॉमेडी, एक्शन, रोमांस आदि सब कुछ था।