टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

ग्रैंड स्लैम-विबंलडन : तीसरे दौर में पहुंची केर्बर, ओसाका और वावरिंका

लंदन। जर्मनी की महिला खिलाड़ी एंजेलिक केर्बर ने चीन की चेन लियू को काफी परेशानी के बाद मात देकर साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम-विबंलडन के तीसरे दौर में जगह बना ली है। केर्बर को चीन की लियू ने महिला एकर्ल वर्ग के दूसरे दौर में अच्छी टक्कर दी, लेकिन पूर्व नंबर-1 केर्बर ने पहला सेट गंवाने के बाद 3-6, 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की। वहीं, जापान की नाओमी ओसाका ने भी ग्रेट ब्रिटेन की कैटी बाउल्टर को दूसरे दौर के मैच में 6-3, 6-4 से पटखनी देते हुए अगले दौर का टिकट कटाया।

पुरुष एकल वर्ग में स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका ने इटली के थॉमस फाबियानो को 7-6 (9-7), 6-3, 7-6 (8-6) से मात देकर तीसरे दौर में कदम रखा। फ्रांस के जाइल्स सिमोन को भी तीसरे दौर में पहुंचने में ज्यादा समस्या नहीं हुई। उन्होंने दूसरे दौर में इटली के माटेयो बेरेटिनी को 6-3, 7-6 (7-4), 6-2 से शिकस्त दे अगले दौर में कदम रखा। लक्जमबर्ग के जाइल्स मुलर जर्मनी के फिलिप कोहल्श्राइबर के खिलाफ कड़े संघर्ष के बाद मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हो सके। फिलिप ने मुलर को 7-6 (8-6), 7-6(7-4), 7-6 (7-3) से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।

Related Articles

Back to top button