अन्तर्राष्ट्रीय

ग्लोबल वार्मिंग समझौते के कुछ हिस्सों का पालन कानूनी रूप से बाध्यकारी होना चाहिए:आेबामा

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
download (1)फ्रांस :अमरीका के राष्ट्रपति बराक आेबामा ने कहा है कि पेरिस में ग्लोबल वार्मिंग संंबंधी जिस समझौते पर वार्ता हो रही है, उसके कुछ हिस्सों का पालन इस पर हस्ताक्षर करने वालों के लिए कानूनी रूप से बाध्यकारी होना चाहिए। हालांकि इसके कारण आेबामा को अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है । संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में आेबामा के इस रख को कल उन देशों से प्रशंसा मिली थी जो कोयला, तेल और गैस जलाने से हो रहे ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए मजबूत समझौता चाहते हैं। लेकिन इससे वाशिंगटन में रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों की त्यौरियां चढ़ सकती है, खासकर तब एेसा हो सकता है, यदि आेबामा कांग्रेस की मंजूरी हासिल किए बिना समझौता लागू करने की कोशिश करते हैं । आेबामा प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय वार्ताओं के दौरान अमरीका उत्सर्जन को 2025 तक 28 प्रतिशत तक कम करने का संकल्प लिया है लेकिन पेरिस समझौते में उत्सर्जन संबंधी लक्ष्य को अंकित करने के लिए आेबामा को इस समझौते को संभवत: कांग्रेस में पेश करने की आवश्यकता होगी जहां इसे मंजूरी मिलने की संभावना नहीं है। रिपब्लिकन पार्टी के कई नेताओं को ग्लोबल वार्मिंग की वास्तविकता पर संदेह है या उन्हें इस बात का डर है कि कड़े प्रदूषण नियंत्रणों से नौकरियां कम हो सकती हैं।

Related Articles

Back to top button