व्यापार

घटे दाम तो बढ़ने लगी सोने की मांग

goldमुंबईः पिछले कुछ दिनों से वैश्विक व देसी बाजार में सोने के भाव में जारी गिरावट के बाद भारत में बुलियन कारोबारियों ने सोने का भंडारण शुरू कर दिया है। फेडरल रिजर्व की चेयरमैन जेनिट येलेन ने स्वीकार किया कि अगर अमरीकी अर्थव्यवस्था में वृद्धि उम्मीद के अनुसार हुई तो इस साल मौद्रिक नीति में सख्ती की जा सकती है। जैनेट के इस ब्यान के बाद लंदन में सोने का भाव टूटकर 1,137.5 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जो इसका 8 माह का निम्नतम स्तर है। चांदी भी टूटकर 14.90 डॉलर प्रति औंस रह गई। अमरीकी डॉलर यूरो के मुकाबले 1.088 रहा, तो 27 मई के बाद इसका उच्चतम स्तर है। मुंबई के जवेरी बाजार में भी सोना टूटकर 27,030 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ, जो इसका करीब 4 माह का निम्नतम स्तर है। जवेरी बाजार स्थित पेंटा गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक केतन श्रॉफ का कहना है, ” सोने के भाव में और गिरावट की आस में बुलियन डीलरों ने चरणबद्ध ढंग से सोने की खरीदारी शुरू कर दी है। सोने में आने वाली हर बड़ी गिरावट के बाद वे अपने भंडार क्षमता की 10 से 15 फीसदी खरीदारी करते हैं। सोने के भाव में तेजी आने से पहले स्टॉक पूरा करने की सलाह दी जा रही है।” आमतौर पर मानसून के दौरान आभूषणों की बिक्री सुस्त रहती है। इसलिए बुलियन कारोबारी जून से अगस्त के दौरान बहुत अधिक मात्रा में स्टॉक रखने के इच्छुक नहीं रहते हैं। हालांकि अगस्त समाप्त होते-होते विदेश से क्रिसमस और नए साल के लिए ऑर्डर आने लगते हैं। देसी बाजार में भी अगस्त-सितंबर से त्यौहारी मौसम शुरू होने के साथ ही आभूषणों की मांग रफ्तार पकड़ती है।

Related Articles

Back to top button