
उत्तर प्रदेशदिल्लीराष्ट्रीय
घने कोहरे के कारण उत्तर भारत में 40 से अधिक ट्रेनें प्रभावित
नई दिल्ली (एजेंसी)। घने कोहरे की वजह से ट्रेनों का परिचालन आज भी बाधित रहा। 40 से अधिक ट्रेनें आज अपने निर्धारित समय से कई घंटे तक विलंब से चलीं। उत्तरी क्षेत्र में घने कोहरे के कारण 49 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। उनमें से ज्यादातर दिल्ली को आने वाली ट्रेनें थीं। जहां कोलकाता पटना और भुवनेश्वर राजधानी कई घंटे की देरी से चलीं वहीं कोहरे के कारण कानपुर शताब्दी भी विलंबित हुई। उत्तरी रेलवे के आंकड़ों के अनुसार लिच्छवी एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस 15 घंटे की देरी से चल रही हैं जबकि ब्रहमपुत्र मेल और मगध एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से क्रमश: 13 और 10 घंटे विलंबित रहीं।