घबराए इमरान ने कहा- भारत के हर कदम का निर्णायक जवाब दे सेना
इस बैठक से पूर्व उन्होंने सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के साथ मुलाकात की, जिसमें उन्होंने क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की। इसके बाद एनएससी की बैठक में बाजवा, खुफिया एजेंसियों के प्रमुख, सुरक्षा अधिकारी और वित्त, रक्षा, विदेशी मामलों और आंतरिक मामलों के संघीय और राज्य मंत्रियों ने भाग लिया।
बैठक के बाद एनएससी ने बयान जारी कर कहा, उनका देश पुलवामा हमले में किसी भी तरह से शामिल नहीं था। हमले की कल्पना, साजिश और क्रियान्वयन भारत की धरती पर ही हुआ। देश के शीर्ष नागरिक व सैन्य नेतृत्व ने कहा, ‘यह नया पाकिस्तान है और हम लोगों को दृढ़ता से विश्वास दिलाते हैं कि यह देश अपने लोगों की रक्षा करने में सक्षम है।’
भारतीय आक्रामकता का निर्णायक रूप से जवाब दे सेना
प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना से कहा कि वह भारत द्वारा की गई किसी भी कार्रवाई का निर्णायक रूप से जवाब दें। एनएससी की बैठक की अध्यक्षता के दौरान इमरान ने यह बात कही। एनएससी ने बैठक के बाद बयान जारी कर यह जानकारी दी।