‘घबराहट’ और ‘डर’ पैदा करने वाली खबरें दिखाने से बचें : स्मृति ईरानी
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने पंचकूला में हिंसा के दौरान मीडिया पर हुए हमले की शुक्रवार को रात में निंदा की, लेकिन न्यूज चैनलों को भी नसीहत दे डाली कि वे ‘‘घबराहट, तनाव और अनुचित डर’’ पैदा करने वाली खबरें दिखाने से परहेज करें। स्मृति ईरानी ने एक ट्वीट में कहा कि मीडिया पर हमला और संपत्ति को नुकसान निंदनीय है। सभी से शांति की अपील करती हूं। एक अन्य ट्वीट में स्मृति ने चैनलों को नसीहत देते हुए लिखा, ‘‘फंडामेंटल ऑफ एनबीएसए (न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैण्डर्ड अथॉरिटी) की धारा बी की तरफ न्यूज चैनलों का ध्यान दिला रही हूं, घबराहट, तनाव और अनुचित डर पैदा करने वाली खबरों से परहेज करें ।
बता दे कि शुक्रवार को साध्वी यौन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को दोषी ठहराने के बाद पंचकुला कोर्ट के बाहर डेरा समर्थकों ने जमकर हंगामा किया । शुक्रवार को पंचकूला में राम रहीम के समर्थकों द्वारा किए उपद्रव में जहां 30 लोगों की मौत हो गई। पंचकूला की सीबीआई अदालत ने जैसे ही दोषी ठहराया तो राम रहीम के समर्थक गुंडागर्दी पर उतर आए। जगह-जगह आगजनी हुई। मीडिया को सबसे ज्यादा निशाना बनाया गया। कई पत्रकार घायल हो गए।