स्पोर्ट्स

घरेलू टीम कोच के साथ अकमल ने की बदसलूकी: सूत्र

99564-356917-umar-akmal700कराची: पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल यहां नेशनल स्टेडियम में कायदे आजम ट्राफी के फाइनल के दौरान अपने घरेलू टीम के कोच के साथ दुरव्यवहार के कारण फिर से विवादों में पड़ गये हैं। इस घटना की जानकारी रखने वाले सूत्र ने कहा कि उमर को मंगलवार को जब पांच दिवसीय फाइनल के तीसरे दिन बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेजा गया तो उन्होंने कोच बासित अली के साथ बदसलूकी और अपशब्दों का उपयोग किया।

यह मैच दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है। पूर्व टेस्ट बल्लेबाज बासित सुई नार्दर्न गैस टीम के कोच हैं जिसने पिछले दो वषरें से कायदे आजम ट्राफी जीती है। सूत्र ने बताया कि पहली पारी में 44 रन बनाने वाले उमर तब आपा खो बैठे जब कोच ने आलराउंडर हुसैन तलत को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये भेजा। सूत्र ने कहा, ‘उमर ने बासित से कहा कि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में नीचे क्यों भेजा गया और इसके बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम में अन्य खिलाड़ियों के सामने उनके साथ र्दुव्‍यवहार किया और उनके लिये अपशब्दों का उपयोग किया। ’ उमर हाल में हैदराबाद में एक डांस पार्टी में भाग लेने को लेकर प्रतिबंध से बचे थे।

Related Articles

Back to top button