घर की बदबू को ऐसे करे दूर, महकेगा हर कोना-कोना…
सारा दिन घर से बाहर रहने के बाद जब वापिस आते है तो आपको काफी सुकून मिलता है लेकिन अगर घर के अंदर आते ही अजीब सी बदबू यानि स्मेल आपको तंग करे तो आपको कैसा लगेगा। कई बार बरसात व इस ह्यूमस भरे मौसम में सारा दिन घर बंद रहने के कारण घर के भीतर से अजीब सी स्मेल आनी शुरु हो जाती हैं। ऐसे में आपको समझ नही आता है कि आप क्या करें ? मार्किट से मिलने वाले महंगे रुम फ्रेशनर से आप कुछ देर के लिए उस स्मेल को खत्म कर सकते है लेकिन हमेशा के लिए वह दूर नही होती है। वहीं कई बार इन रुम फ्रेशनर का इस्तेमाल करना आपको काफी महंगा पड़ता है। ऐसे में हम आपको कुछ आसान व सस्ते तरीकें बताएगें जिससे सारा दिन आपका घर महकता रहेगा।
पानी में करें नेचुरल चीजों का इस्तेमाल
घर को महकाने के लिए आप पानी को उबाल कर उसमें नींबू, संतरे का स्लाइस, हब्र्स, पुदीना डाल कर गैस पर पकने के लिए रख दें। धीरे- धीरे इसकी महक पूरे घर में फैल जाएगी। इससे आपका घर पूरी तरह से महक उठेगा। इसकी खास बात यह है कि इससे आपका घर अधिक समय तक महकता रहेगा।
खोल कर रखें खिड़की
कई बार घर में कुछ जलने या पेंट के कारण स्मेल आती है। ऐसे में रुम फ्रेशनर या किसी अन्य स्मेल का इस्तेमाल करने की जगह खिड़कियों को खोल दें। जब आप खिड़की को खोल देगें तो कुछ ही देर में सारी स्मेल कमरे से बाहर निकल जाएगी। इससे धीरे- धीरे अपने आप घर महक उठेगा।
ऑयल डिफ्यूजर
घर को जब भी महकाने की बात आती है तो हर कोई अरोमा कैंडल्स का इस्तेमाल करने के बारे में सोचता है, लेकिन इसकी जगह आप ऑयल डिफ्यूजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे एक तो पूरा घर नेचुरल तरीके से महक उठेगा दूसरा लंबे समय तक घर महकता रहेगा।