घर के कोने-कोने को इस तरह बनाएं रोशन, ज्यादा डेकोर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी
घर में यदि अंधेरे कोने हैं तो वे डेकोर के लिहाज से बहुत अच्छे हैं। उनमें लालटेन सजाइए…कोने ही इतने खूबसूरत लगेंगे कि ज्यादा इंटीरियर नहीं करना पड़ेगा…
फेस्टिव सीजन आने से पहले आप घर को डिफरेंट लुक देने के लिए कुछ बदलाव कर सकती हैं।
अंधेरे कोनों को आप डिफरेंट स्टाइल की लालटेन सजाकर रोशन कर सकती हैं।
यकीन मानिए घर को डिजाइनर लुक देने के लिए काफी हैं ये ट्रेंडी स्टूल्स
खाली दीवारों पर भी आप इस तरह की लालटेन लगा सकती हैं। इन दिनों मल्टीपल परपज की लालटेन भी मार्केट में आ रही हैं।
इन पर कप, क्रॉकरी या फिर बुक भी रखी जा सकती है।
यदि आप क्रिएटिव हैं तो एक स्टेप आगे जा सकती हैं। इन पर आप इनडोर प्लांट भी सजा सकती हैं।
घर की खाली दीवार को भी इनडोर या आर्टिफिशियल प्लांट से सजाया जा सकता है।
गमला लगाने से दीवार पर 3डी इफेक्ट आता है और दीवार का रूप भी आकर्षक दिखने लगता है।