अद्धयात्म
घर के वास्तुदोष से हैं परेशान, दीवार पर लिख दें सिर्फ ये 4 अक्षर

अगर घर में वास्तुदोष होता है, वहां रहने वालों की सेहत के साथ-साथ उनकी आय, करियर हर जगह उसका प्रभाव पड़ता है। ऐसे वास्तुदोष से बचने के लिए घर के मेन गेट के दाईं तरफ केले का पेड़ और बाईं तरफ तुलसी का पौधा लगाएं। अगर आप बाहर ये पौधे लगाना संभव नहीं तो वास्तुशास्त्र में कुछ ऐसे अक्षर बताए गए है, जिसे सही जगह पर लिखने मात्र से ही वास्तुदोष दूर हो जाता है।

घर का उत्तरी भाग वास्तु दोष से पीड़ित है तो इस दिशा में एक सादे कागज पर ‘अ’ लिखकर चिपका दें।
दक्षिण दिशा में मौजूद वास्तु दोष दूर करने के लिए इस दिशा में ‘म’ अक्षर लिखकर चिपका दें।
पूर्व दिशा में मौजूद वास्तु दोष दूर करने के लिए इस दिशा में ‘चन्द्र बिन्दु’ लिखकर चिपका दें।
पूर्व दिशा में मौजूद वास्तु दोष दूर करने के लिए इस दिशा में ‘ऊँ’ लिखकर चिपका दें।