घर-परिवार से करें बच्चों को अच्छा संस्कार देने की शुरुआत: सुरेश खन्ना
सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस द्वारा न्यू पैरेन्ट्स ईवनिंग समारोह का भव्य आयोजन
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा न्यू पैरेन्ट्स ईवनिंग समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम व उल्लासपूर्ण वातावरण में विद्यालय के ऑडीटोरियम में सम्पन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुरेश खन्ना, संसदीय कार्य एवं शहर विकास मंत्री, उ.प्र, ने दीप प्रज्वलित कर किया जबकि थाईलैण्ड के एजम्प्शन समुतप्रकर्ण स्कूल की प्रधानाचार्या सिरिया कनीवर्नान ने विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक प्रस्तुतियों से अभिभावकों को झूमने पर मजबूर कर दिया एवं सभी ने तालियाँ बजाकर बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की। जहाँ एक ओर जूनियर सेक्शन के छात्रों ने स्पेन, इंग्लैण्ड, भारत व अन्य देशों के लोकनृत्यों की मनोहारी छटा प्रस्तुत की तो वहीं दूसरी ओर प्री-प्राइमरी व प्राइमरी सेक्शन के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने नर्सरी राइम्स, कविता व गीतों की प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि बने बच्चों ने विभिन्न देशों की पारम्परिक पोशाक में गीत, संगीत व लोकनृत्यों के माध्यम से विश्व एकता की बेहतरीन मिसाल प्रस्तुत करते हुए हॅसते-गाते विश्व परिवार की भव्य झाँकी प्रस्तुत की। मैत्री, सद्भाव व भाईचारे की भावना से ओतप्रोत इस लघु विश्व की दर्शकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इससे पहले, अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुरेश खन्ना ने कहा कि सी.एम.एस. छात्र प्रतिभा के धनी हैं। बच्चों को अच्छा संस्कार देने की शुरूआत घर-परिवार से करनी चाहिए एवं बचपन से ही उनमें अच्छे विचारों व संस्कारों का विकास करना चाहिए। समारोह की प्रशंसा करते हुए श्री खन्ना ने कहा कि इस प्रकार के समारोह बच्चों के नैतिक एवं आध्यात्मिक विकास में बहुत महत्वपूर्ण हैं। विशिष्ट अतिथि सिरिया कनीवर्नान ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन भावी पीढ़ी के दिलो-दिमाग में शान्ति, एकता, सौहार्द, आपसी भाईचारा जैसे विचारों को समाहित करने में बेहद महत्वपूर्ण हैं। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सी.एम.एस. केवल किताबी ज्ञान न देकर बच्चों को मानवीयता की शिक्षा से भी ओतप्रोत कर बच्चों का सम्पूर्ण विकास करने को प्रतिबद्ध है और यह कार्यक्रम इन्हीं विचारों का साकार रूप है। सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में सहयोग की भावना का विकास होता है एवं उनमें शान्ति, एकता एवं आपसी भाईचारे का प्रादुर्भाव होता है एवं यही भावना एक दिन विश्व परिवार का स्वप्न साकार करने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने समारोह की सफलता के लिए छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।