जीवनशैली

घर पर ऐसे झटपट बनाएं ब्रोकोली और पनीर टिक्की

ब्रोकोली और पनीर दोनों ही सेहत के लिए काफी अच्छे होते है. ब्रोकोली में भरपूर मात्रा में विटामिन B1,B2,B6,C,आयरन, पोटैशियम, जिंक पाए जाते हैं जो सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है. तो अब बताइए आपने आलू की टिक्की तो कई बार खाई होगी मगर क्या आपने कभी ब्रोकोली और पनीर की टिक्की खाई है? यह भी बहुत टेस्टी और हेल्दी होती है.

एक नज़र
रेसिपी क्विज़ीन : इंडियनकितने लोगों के लिए : 2 – 4समय : 15 से 30 मिनटमील टाइप : वेज, पार्टी
विधि
– सबसे पहले एक पैन में तेल डालकर मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रखें.
– तेल के गरम होते ही इसमें प्याज, लहसुन और हरी मिर्च डालकर 2 मिनट तक भूनें.
– अब इसमें ब्रोकोली और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें.
– इसे 4-5 मिनट तक पकने दें. फिर इसे आंच से हटा कर एक बाउल में निकाल लें.
– फिर इसमें ओट्स और पनीर डालकर अच्छे से मिक्स कर मिश्रण बना लें.
– अब इस मिश्रण को टिक्की के शेप में बना कर रख लें.

– मीडियम आंच पर एक तवे पर तेल डालकर गरम करें.
– तेल के गरम होते ही मिश्रण की टिक्कियां बनाकर तवे पर रखकर दोनों तरफ से सेंक लें.
– इन्हें बीच-बीच में जरूर पलटते रहें ताकि यह दोनों तरफ से करारी सिक जाएं.
– सभी टिक्कियों इसी तरह से तलकर आंच बंद कर दें
– तैयार है ब्रोकोली और पनीर की टिक्की. इसे सर्विंग प्लेट में निकालकर हरी चटनी के साथ सर्व करें.

Related Articles

Back to top button