राष्ट्रीय

घर पर करने से शिकायत, स्टूडेंट 12वीं मंजिल से कूदाकरने से

0_1453527675सूरत. शहर के परवत पाटिया इलाके में 12वीं क्लास के एक स्टूडेंट ने अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल की छत से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। स्टूडेंट ने यह कदम स्कूल इसलिए उठाया, क्योंकि स्कूल के एक टीचर ने उसे डांटने के बाद अपने पेरेंट्स को लाने की ताकीद की थी।
 
किस बात से स्टूडेंट था नाराज…
– राकेश बाबरिया (18) सूरत के पुणा इलाके के समर्पण टेक्नोलॉजी स्कूल में 12वीं का स्टूडेंट था।
– स्कूल ट्रस्टी जनक सावलिया ने बताया कि पिछले कुछ समय से उसके व्यवहार में बदलाव दिख रहा था।
– खुश होता तो ठीक व्यवहार करता था, लेकिन अचानक गुस्सा भी हो जाता था।
– 15 दिन पहले एक शिक्षक से कह दिया था कि तुम शिक्षक के रूप में ठीक नहीं हो, नहीं चल पाओगे।
– वह तेज स्टूडेंट था। उसे स्कॉलरशिप भी मिली थी। इसलिए हम उसके प्रति नरम रुख रखते थे।
– शिक्षक चंद्रेश को उसने फोन पर गालियां भी दी। इसलिए गुरुवार सुबह ऑफिस बुलाकर घर से पेरेंट्स को लाने की ताकीद की थी।
– घर पर मां को फोन किया तो उसकी मां ने पैर में दर्द होने की बात कहते हुए अगले दिन आने को कहा था।
– राकेश ने शुक्रवार दोपहर को सुसाइड कर लिया।
 
बिल्डिंग की बाउंड्री वॉल पर खड़ा होकर नीचे देखने लगा…
– बहुमंजिला इमारत दर्शन रेसिडेंट का दरवाजा खुला देखकर वह चोरी-छिपे छत पर जा पहुंचा।
– बाउंड्री वॉल पर खड़े होकर नीचे देखने लगा। करीब दो मिनट तक वह कुछ सोचता रहा।
– नजर पड़ने पर लोगों ने उसे उतर जाने के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन तुरंत बाद जेब से हाथ निकालते हुए नीचे कूद गया।
 
बहनें उठा रही थीं पढ़ाई का खर्च…
राकेश के जीजा मयंक जैन का कहना है कि किसी बात को लेकर उसकी शिक्षक से तकरार हुई थी। इसके बाद वह स्कूल से निकल गया था। वह पढ़ने में होशियार था। उसकी पढ़ाई का खर्च दोनों बहनें नौकरी कर उठा रही थीं।
 
मोबाइल में कैद हुई घटना…
– अपार्टमेंट के नीचे खड़े और सोसाइटी में ही रहने वाले एक शख्स ने यह घटना अपने मोबाइल में कैद कर ली।

Related Articles

Back to top button