जीवनशैली
घर पर लंच में ऐसे बनाइए रेस्टोरेंट स्टाइल में काजू मटर मसाला
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 2 – 4
- समय : 15 से 30 मिनट
- मील टाइप : वेज, लंच, डिनर
आवश्यक सामग्री
-
- एक छोटी कटोरी काजू
-
- एक छोटी कटोरी मटर
-
- एक छोटा चम्मच लहसुन का पेस्ट
-
- एक छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट
-
- एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
-
- एक छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
-
- एक छोटी कटोरी मेथी के पत्ते
-
- एक कप फ्रेश क्रीम
-
- एक कप टमाटर (बारीक कटा हुआ)
-
- एक तेजपत्ता
-
- नमक स्वादानुसार
-
- पानी जरूरत के अनुसार
-
- तेल जरूरत के अनुसार
विधि
– मीडियम आंच में एक पैन में घी गरम करने के लिए रखें.
– घी के गरम होते ही इसमें काजू डालकर सुनहरा होने तक भून लें और अलग निकालकर रख लें.
– अब पैन में टमाटर डालकर इन्हें सॉफ्ट होने तक पकाएं.
– अब टमाटर और कुछ काजू को मिक्सर में डालकर इसका पेस्ट बनाएं.
– दोबारा मीडियम आंच में एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें.
– तेल के गरम होते ही तेजपत्ता, अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें.
– इनके भुनते ही काजू-टमाटर का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और कसूरी मेथी मिलाएं.
– पेस्ट के अच्छे से भुनते ही क्रीम, मटर और पानी डालकर 5 से 10 मिनट तक पकाएं.
– इसके बाद बचे हुए फ्राइड काजू डालकर अच्छे से मिक्स कर दें.
– तैयार है काजू मटर मसाला. रोटी या नान के साथ सर्व करें.